ज्योति यादव,डोईवाला। एनएसयूआई डोईवाला ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को कला संकाय में शिक्षक न होने के चलते ज्ञापन सौंपा है।
छात्र नेता संजू ठाकुर व सौरव बिष्ट ने कहा की आज 3 साल हो गए महाविद्यालय में कला का शिक्षक नहीं है संस्कृत की शिक्षिका कला का विषय पढ़ा रही है।
छात्र नेता योगिता कोहली व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप ने कहा की यह हाल देहरादून ने लगी वीआईपी विधानसभा का है जहां विषय के शिक्षक मौजूद नहीं है तो पहाड़ के अन्य महाविद्यालय के क्या हाल होगा।
जब महाविद्यालय में शिक्षक नहीं है जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है अधिकतम छात्र छात्राओं की बैक आई हुई है। उन्होंने कहा की इस महाविद्यालय की स्थापना 2001 में हुई थी मगर आज तक इस महाविद्यालय में एमएससी व एमकॉम नही आ पाई है जबकि इस महाविद्यालय के साथ जितने महाविद्यालय खुले थे उन सबमें बीटेक तक के कोर्स चल रहे है मगर VIP विधानसभा के महाविद्यालय में शिक्षक तक मौजूद नही है। छात्र नेताओं ने चेतवानी देते हुए कहा की अगर जल्द ही महाविद्यालय में शिक्षक नहीं आते तो एनएसयूआई छात्र संगठन तालाबंदी करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालो में संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, इंदु कश्यप, योगिता, नवजोत सिंह प्रियांशी , मनीष देवी, आरती, कृति, प्राची, ईशा आदि मौजूद रहे।