ज्योती यादव डोईवाला। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
जिसको बढ़ावा देने हेतु ऑर्गेनिक चीजों के लिए बुल्लावाला चौक पर शनिवार को राष्ट्र सहकारी विकास निगम द्वारा प्रायोजित राजाजी कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति के आउटलेट का छेत्रीये विधायक बृजभूषण गैरोला ने उद्घाटन किया।
आउटलेट में मुख्य रूप से पहाड़ी उत्पाद जैसे मंडावा झंगोरा पहाड़ी दाले एवं अन्य पहाड़ी उत्पादों का विक्रय किया जाएगा।
कुसुम शर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसी विशिष्ट क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ ही स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादन संगठनों और उत्पादक सहकारी समितियों की मदद करना है।
दीपक रावत का कहना है कि इस स्टोर में अलग-अलग जगहों से स्वयं सहायता समूह की तरफ से बनाए गए उत्पाद भेजे जा रहे हैं। जिससे स्थानीय काश्तकारों को भी बढ़ावा मिल मिलेगा,यहां गहत, उड़द, लोबिया, काले भट्ट समेत कई पहाड़ी दालें भी उपलब्ध हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसके अलावा यहां सरसों, तिल, बादाम, नारियल समेत कई वैरायटी के तेल भी मिल रहे हैं।
इस दौरान NCDC के क्षेत्रीय निदेशक अमित निगम तथा सहायक निदेशक संजीव मिश्रा,CBBO धर्मेंद्र पंवार, समिति अध्यक्ष दीपक रावत, सचिव शिव प्रसाद सती तथा समस्त BOD सदस्य एवं ग्रामनिवासी, बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।