Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला सिख समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा–विधायक बृजभूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला के जीवनवाला में संयोजक जरनैल सिंह व सहसंयोजक गुरजीत सिंह लाडी द्वारा सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया। छेत्र में देर शाम चले सिख सम्मलेन में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत कों समर्थन मिला।

  1. सम्मेलन में पहुंचे विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से सिख समाज के उन्नयन की दिशा में काम करती रही है सिखों ने हमेशा देश की मजबूती के लिए आगे जाकर योगदान दिया है जीवन वाला ग्राम सभा में आयोजित किए गए सिख सम्मेलन में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार सभी धर्म का आदर करती है। सिख समुदाय के उन्नयन के लिए सरकार की स्तर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए योजनाबद्ध तरीके से उनका विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास हो रहा है।

राष्ट्रीय सचिव सिख प्रतिनिधि ने कहा कि सिखों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है।

गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा कि स्थानीय गुरुद्वारों के सौंदर्य करण और सुविधाओं के लिए सरकार ने धनराशि मुहैया कराई थी कहा कि सिखों की ज्वलन समस्याओं को चिन्हित कर उनके निदान का प्रयास करना चाहिए।

 सम्मेलन से जुड़े जनरल सिंह ने कहा कि सिख समुदाय तेजी के साथ भाजपा के साथ लामबंद हो रहा है और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़ा है सम्मेलन में पूर्व राज्य मंत्री करन बोर अरुण सूद राजकुमार राज प्रताप बस्सी प्रधान परमजीत कौर गुरजीत सिंह लाडी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में  पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,पूर्व राज्य मंत्री अरुण  सूद,जीवनवाला प्रधान परमजीत कौर,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री गुरदीप सिंह छाबड़ा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सदस्यगुरदीप सिंह सहोता, संयोजक जरनैल सिंह, सहसंयोजक गुरजीत सिंह लाडी, सतीश सिंह, गुरदीप सिंह प्रधान, विक्रम सिंह, परविंदर सिंह बाऊ,गगन दीप सिंह,ताजेंद्र सिंह प्रधान, प्रताप सिंह बस्सी, हरभजन सिंह, प्रकाश कोठारी, तरसेम सिंह, जसविंदर सिंह डाली,रेनू चौधरी,ओंकार सिंह,रविंदर कौर,स्वर्ण कौर,रेखा बिष्ट, कृष्णा देवी, जसपाल सिंह बंगा,संतोष सिंह,हिमांशु भट्ट, प्रीतपाल,प्रकाश सिंह, दलजीत सिंह,अजीत सिंह बड़वाल,  करनैल सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Exit mobile version