Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : बैसाखी पर्व पर सिख समुदाय ने गुरुद्वारे में किया कार्यक्रम

Doiwala: Sikh community organized program in Gurdwara on Baisakhi festival

ज्योति यादव डोईवाला: बैसाखी के पर्व पर श्री गुरु सिंह सभा द्वारा ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में रागी जत्थों ने प्रवचन के माध्यम से बैसाखी पर्व का महत्व और गुरु की शिक्षाओं को समझाया।

गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालु माथा टेकने और बाबाजी का आशीर्वाद लेने गुरुद्वारे पहुंच रहे थे। पंजाब चमकौर साहब से आए बाबा गुरमीत सिंह ने बैसाखी पर्व का महत्व बताया हुए कहा कि पर्व हमें संगठित होकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने की शिक्षा देता है।

श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने बैसाखी के दिन पंज प्यारे की सृजना और खालसा पंथ की स्थापना की थी और आज के दिन से ही फसल की कटाई को करना भी शुभ माना जाता है।

श्री गुरु सिंह सभा लंगर हॉल कमेटी द्वारा पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा को सामाजिक कार्यो और क्षेत्र में सराहनीय व निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव ज्योति यादव और प्रियांशु सक्सेना को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, सुरेंद्र खालसा, इंदरजीत सिंह लाडी, तेजेंद्र सिंह, गुरुचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Exit mobile version