Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला– श्री राधे कृष्ण आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद परिवार की लड़की का धूमधाम से संपन्न कराया विवाह

ज्योती यादव,डोईवाला। श्री राधे कृष्ण आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार अनुकरणीय पहल करते हुए जरूरतमंद परिवार की पुत्री का विवाह कराया ,बताया जा रहा है कुड़कावाला निवासी काजल के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी थी जिसके चलते घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण काजल की शादी में दिक्कत हो रही थी, इसकी जानकारी श्री राधे कृष्ण आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार को मिली।

उन्होंने जरूरतमंद परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली और लड़की का कन्यादान स्वयं करने के साथ ही सभी खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली, सभी नगर वासियों के इस विवाह में बढ़ चढ़कर सहयोग दिया और बुधवार को कन्या का विवाह लखीमपुर खीरी के अभितोष वर्मा के साथ धूमधाम से शक्ति भवन मंदिर में संपन्न कराया। ट्रस्ट के आदित्यानंद महाराज ने नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रसिद्ध व्यापारी राकेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल,राजवीर खत्री,मीनू शुक्ला,अमित थपलियाल, बॉबी शर्मा, प्रेम सिंह,अनूप उनियाल, प्रिंस, भारत गुप्ता,अनीता पाल,नीलम गोयल, नंद रानी, अंजलि, रूपाली, नीरज गुप्ता,रेखा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version