Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय कुलपति को दिया ज्ञापन 

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर परीक्षा तिथियों को संशोधित करने की मांग की।

शुक्रवार को छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय व तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम जारी किया गया है परंतु हमारे महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह आयोजित होना है, जो कि परीक्षा तिथियों के आने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है।

महाविद्यालय छात्रसंघ द्वारा कई बार परीक्षा नियंत्रक को तिथियां पीछे करने के लिए आग्रह किया गया व लेकिन उनकी ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है। शाह ने बताया की इस वर्ष उनके द्वारा बेवजह 7 बार प्रथम वर्ष की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया था तो छात्रसंघ के आग्रह पर एक बार तिथियों को संशोधित करना कोई बड़ा कार्य नहीं है।

परन्तु उनके द्वारा छात्रहित की किसी भी समस्या का निवारण नहीं किया जाता। साथ ही उनकी अव्यवस्थाओं के चलते ही पिछले सत्र में हुई परीक्षा के परिणाम को घोषित होने में 6 महीने लगे। जिस कारण अगली कक्षा में प्रवेश न मिलने से विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों की पढ़ाई का 6 महीने तक नुकसान हुआ।

कुलपति से मांग करते हुए कहा की परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा तिथियों को संशोधित करने के लिए आदेशित किया जाए अन्यथा महाविद्यालय के छात्रसंघ द्वारा विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय की होगी।

Exit mobile version