Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल द्वारा संवेदनीकरण कार्यक्रम का आयोजन

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल द्वारा एक संवेदनीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर संतोष वर्मा ने कहा कि छात्रों को स्वयं तो नशे से दूर रहना ही है,साथ ही उन्हें अपने आस-पास के वातावरण पर भी नजर रखनी होगी ताकि कोई इस दुष्प्रवृत्ति के प्रभाव में न आ सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर नर्वदेश्वर शुक्ल,डॉ प्रमोद पंत ,डॉ राखी पंचोला ,डॉ राकेश जोशी,डॉ पंकज पांडे , डॉ संजीव नेगी, डॉ इंदिरा जुगराण ,डॉ अंजली वर्मा ,डॉ किरण जोशी ,डॉ नूर हसन ,डॉ पूनम पांडे ,डॉ कुंवर सिंह ,डॉ संगीता रावत ,डॉ पल्लवी मिश्रा ,डॉ पूनम रावत , डा शशी बाला उनियाल , डा पूरन सिंह खाती साथ ही महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version