Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला एसडीएम ने नवनिर्मित सड़कों का किया निरीक्षण, 5 करोड़ 69 लाख की लागत से बनी  सड़के…

ज्योती यादव,डोईवाला। मंगलवार को डोईवाला एसडीएम ने डोईवाला क्षेत्र में बनी विभिन्न सड़को की गुणवत्ता को परखते हुए भौतिक निरीक्षण किया।

डोईवाला एसडीएम ने बताया कि अगर सड़क निर्माण में कोई कमी या क्षति पाई जाती है तो नियम अनुसार ठेकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि  डोईवाला क्षेत्र की लगभग 72 सड़कों का निर्माण किया रहा है  जिसकी लगभग  5 करोड़ 69 लाख की लागत है जिसका निरीक्षण व गुणवत्ता की जांच डोईवाला एसडीएम अपर्णा द्वारा कि गई।

वार्ड नंबर 12 की सभासद रेनू व सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में लम्बे समय से लोग सड़क की माग कर रहे थे सड़क ना होने से बरसातों में उनका घर से निकलना दूबर हो जाता था, कई बार उनके द्वारा सड़क निर्माण का प्रस्ताव नगर पालिका को दिया गया,लगातार प्रयास करने का फल है कि आज क्षेत्र के लोगों में सड़क बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों का धन्यवाद दिया।

निरिक्षण के दौरान एसडीएम महोदय के साथ नगर पालिका अधिशासी आधिकारी उत्तम नेगी, सचिन रावत,आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version