Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–एसडीएम महाविद्यालय ने किया आगामी प्रत्याशी एवं छात्रों के साथ बैठक का आयोजन

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय के सभागार में आज छात्र संघ निर्वाचन समिति के साथ आगामी प्रत्याशियों एवं  छात्र छात्राओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें आगामी चुनाव के लिय दिशा निर्देश जारी किए गए।२.११.२०२३ को ४.०० बजे से आचार संहिता लागू हो जायेगी।  छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ एस एस बलूरी ने आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि ३ नवम्बर को  नामांकन प्रपत्र की बिक्री ११.०० बजे से ३.०० बजे तक होगी। नामांकन ४.०० नवम्बर को ११.०० बजे से ३.०० बजे तक होगा।

रविवार को ११.०० बजे से १२.०० बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है।

५ नवम्बर को प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। ७.०० नवम्बर को प्रातः ८.००बजे से १.०० बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगण्ना और चुनाव परिणाम के बाद प्राचार्य द्वारा शपथ ग्रहण   विजयी प्रत्याशियों को करवाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य शास्ता प्रो एन० डी० शुक्ल ने सभी छात्र छात्राओं से अनुशासन में रहकर चुनाव  प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल द्वारा सद्भावना और भाईचारे से  चुनाव में शामिल होने की बात कहीं।

कार्यक्रम में  प्रो संतोष वर्मा , प्रो नवीन कुमार नैथानी,प्रो सतीश चंद्र पंत और महाविद्यालय के समस्त प्रोफ़ेसर और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की, कार्यक्रम का आलेखन मीडिया प्रभारी डॉ रखी पंचोला द्वारा किया गया। ‎

Exit mobile version