Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–एसडीएम महाविद्यालय को 62 % के साथ प्राप्त हुआ ‘बी’ ग्रेड

ज्योति यादव, डोईवाला। आज शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला मे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (NAAC) द्वारा दो दिन तक महाविद्यालय का गहन निरीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय को 62% अंक प्राप्त हुए।

जिसमें विद्यालय को B ग्रेड प्राप्त हुआ। परिषद की टीम ने बताया कि यदि एम.एस सी व एम.कॉम की कक्षायें होती तो छात्र छात्राओ के उन्नयन का परिणाम और अच्छा आ सकता था। इसी कारण से वे किन क्षेत्रो में गए ये पता लगाना कठिन होता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर भी अभी विकसित करने की आवश्यकता है। सबसे अधिक टीचिंग लर्निंग में अंक प्राप्त हुए। बी ग्रेड प्राप्त होने के बाद प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी।
साथ ही मिष्ठान वितरण कर खुशी प्रकट की। भविष्य में NAAC के लिए कार्य करने के लिए आज ही से तैयारी शुरु करने के लिए प्रेरित किया। एसबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल स्वयं NAAC के कार्यो के विशेषज्ञ है,उनके अनुभव का लाभ महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है। उनसे पूर्व IQAC संयोजक डॉक्टर संतोष वर्मा एवं NAAC स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक डॉक्टर प्रीतपाल ने प्राचार्य , प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण का धन्यवाद दिया।

Exit mobile version