Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला निवासी आईटीबीपी के जवान चंद्र मोहन पेट्रोलिंग के दौरान हुए शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर…

ज्योती यादव,डोईवाला। भारत-चीन सीमा पर LAC के पास आईटीबीपी के एक जांबाज के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है।

आईटीबीपी में बतौर निरीक्षक चन्द्र मोहन (55 वर्ष) देहरादून में डोईवाला तहसील स्थित दुर्गा चौक, जौली ग्रांट के निवासी थे। चन्द्र मोहन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 24 सितम्बर 1987 में बतौर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे निरीक्षक (जीडी) के पद पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को एक विशेष सूचना पर शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान LAC के पास “भारत” अग्रिम चौकी (Lahaul & Spiti, Himachal Pradesh) से आगे करग्युपा नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह साथियो के लिए वैकल्पिक ब्रिज बनाकर और अपने साथियों को नाला क्रॉस कराते समय गिर गये और पानी के बहाव में बह गये।

इस दौरान 100 मीटर की दूरी पर “भारत” अग्रिम चौकी के ITBP द्वारा उन्हें बचाया गया और पास के आर्मी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाँ पर ईलाज के दौरान वो वीरगति को प्राप्त हो गये। चन्द्र मोहन सिंह के निधन से न सिर्फ आईटीबीपी परिवार में शोक की लहर है, उत्तराखंड भी शोक में डूबा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

 

Exit mobile version