ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद को लेकर प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सागर मनवार के नाम की घोषणा करते ही टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओ में अब बगावत के सुर उठने लगे है, रविवार सुबह से ही पहले बगावत प्रत्याशी कांग्रेस से मोहम्मद अकरम ने नामांकन पत्र खरीदा तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से संजीव सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा खरीदा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कंडवाल ने भी शनिवार को पर्चा खरीद लिया था, सोमवार को सभी प्रत्याशी पर्चा जमा करेंगे।