ज्योति यादव,डोईवाला। आज लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर सैकड़ो ग्रामीणों ने हंगामा काटा। रविवार को रानीपोखरी क्षेत्र के लोगों ने फ्री टोल पास बनाने के लिए टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया।
डोईवाला विधानसभा का रानीपोखरी क्षेत्र बड़ा आबादी वाला इलाका है। जहा से रोजाना कई गाड़िया देहरादून के लिए जाती है। परंतु टोल पर नई कंपनी ने रानीपोखरी के लोगो का फ्री पास रद्द कर दिया, जिससे लोगों में रोष है।
रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी
टोल कंपनी का कहना है की केवल सात किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों का ही टोल फ्री होगा। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने फ्री पास को लेकर टोल प्लाजा के बाहर धरना दिया।
जिस कारण वाहनों का लंबा जाम लग गया और देहरादून जाने वाले वाहन जाम में फसे रहे। प्रदर्शन के समय डोईवाला पुलिस मौजूद रही। ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन से दुपहर 12 बजे के करीब वार्ता की परंतु वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीण पुनः धरने पर बैठ गए।