
ज्योति यादव,डोईवाला। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार को रानीपोखरी में बने नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया गया। पिछले वर्ष बारिश के कारण 27 अगस्त को रानीपोखरी जाखन नदी पर बना का 57 साल पुराना सेतु बह गया था।
डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भानियावाला ऋषिकेश मोटरमार्ग के कि०मी० 15 में 280 मीटर लंबे सेतु व विकासनगर विधानसभा के अंतर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग के कि०मी० 2 में शीलता नदी पर बने 180 मीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से 1618.55 लाख व राज्य योजना से 342.56 लाख की राशि से रानीपोखरी सेतु का निर्माण हुआ व लम्बरपुर लांघा पुल निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से 1318.63 लाख की राशि से पुल निर्माण हुआ।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की गई घोषणाएं, जिसमें सनगांव पुल से कंडोली खर्क मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, कालू सिद्ध मंदिर से धन्याड़ी तक वन विभाग मोटर मार्ग का निर्माण, लच्छीवाला रेंज कार्यालय से दुधली (वन विभाग मार्ग) की मरम्मत, हर्रावाला राजकीय कन्या हाई स्कूल में तीन कक्ष व शौचालय निर्माण किए जाने की घोषणा की।
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। कहा की रानीपोखरी पुल रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है, जिससे अब लोगों को समय में बचत होगी।
हरिद्वार सांसद निशंक ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में यह निर्माण बेहद उपयोगी साबित होगा। इस सेतु से ना केवल स्थानीय नागरिकों को अपितु अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को राहत भी मिलेगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास और उन्नति की ओर बढ़ रहा है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी, सरिता जोशी, पूर्ण राज्य मंत्री करन बोरा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, राजकुमार राज, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, संपूर्ण सिंह रावत, चंद्रभान पाल, राममूर्ति, नरेद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, सुमित लोधी, मयंक तायल, आदि मौजूद थे।
__________________________________________