Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : स्कूली छात्र–छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली,प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर होगा आरोग्य व परामर्श शिविर का आयोजन…!

ज्योति यादव,डोईवाला। सूर्या फाउंडेशन व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (आईएनओ) द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश में 18 नवंबर से 31 मार्च तक एक हजार से भी अधिक ‘आरोग्य व परामर्श शिविर’ आयोजित करने का लक्ष्य है। जिसमें इस शिविरों के माध्यम से प्राकृतिक शिक्षा का ज्ञान व लाभ घर घर तक पहुंचेगा।

जिसके लिए मंगलवार को डोईवाला के सरस्वती विद्या मंदिर और आर्य कन्या स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई, जिससे राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के प्रति लोग आकर्षित हो। 18 नवंबर को होने वाले प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के लिए छात्र छात्राओं ने डोईवाला के चौक चौराहो से आमजनों के बीच प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध में जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। इस दौरान संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, भारत गुप्ता, जिला संयोजक भाजपा विनय जिंदल और स्कूलों की अध्यापक अध्यापिका शामिल थे।

Exit mobile version