
ज्योति यादव, डोईवाला। भानियावाला में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और विधानसभा डोईवाला के विधायक प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सांसद निशंक रुचि नहीं दिखा रहे हैं
कहा कि लॉ यूनिवर्सिटी समेत तमाम विकास योजनाएं लंबित पड़ी है जिसको लेकर ना तो सांसद और ना सरकार गंभीर है उन्होंने सवाल उठाया की सांसद ने इन मुद्दों को लेकर कभी पहल नहीं की
जिसका जवाब जनता मांग रही है 5 साल पूरे होने को जा रहे हैं ऐसे में संसद की विधानसभा क्षेत्र में निष्क्रियता जग जाहिर हो रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर हररावाला में कैंसर अस्पताल, रानी पोखरी में लो यूनिवर्सिटी होम्योपैथिक विश्वविद्यालय समेत विकास कार्यों को शुरू करने की घोषणा की लेकिन धरातल पर कोई भी योजना नहीं उतर सकी।
सांसद की ओर से भी इन योजनाओं को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई जो उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है
उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनाव से बच रही है क्योंकि वह जान चुकी है कि अब जनता जागरुक हो गई है और कांग्रेस का पक्ष ले रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल,रणजीत सिंह बॉबी, महेश भट्ट, करतार नेगी, सुमित समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।