ज्योति यादव, डोईवाला। सीपीएल फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक सभागार में जनपद देहरादून के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में दो टॉपर छात्र छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर रजनीश बत्रा के द्वारा लैपटॉप वितरित कर सम्मानित किया।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सरकारी मेधावी छात्रों को ब्लॉक मुख्यालय द्वारा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कोटी मयचक रेखा बहुगुणा के संयोजकत्व में 50 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सी पी आई एल संस्था के द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
प्रदीप रावत(जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून)
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में कहा की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 12 में उत्तीर्ण कला वर्ग ,विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भविष्य में उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु सी पी आई एल संस्था द्वारा लैपटॉप देकर उनके तकनीकी ज्ञान को निखारने हेतु संस्था ने प्रशसनीय कार्य किया है। डोईवाला विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने संस्था का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को निजी संस्था ने शानदार लैपटॉप देकर सम्मानित किया भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा, विक्रम नेगी, मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, करतार नेगी समेत कई जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय के अध्यापक वह विद्यार्थियों के साथ उनके परिजन मौजूद रहे।