Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का हुआ गठन,पूर्व दर्जाधारी मंत्री ने दिलायी शपथ

डोईवाला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का हुआ गठन,पूर्व दर्जाधारी मंत्री ने दिलायी शपथ

डोईवाला:प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का विधिवत गठन के साथ ही सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलायी गयी है।मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडेय की देख-रेख में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया है।पिछली बैठक में संजय अग्रवाल को अध्यक्ष और चंद्रमोहन कोठियाल को महामंत्री निर्वाचित किये जाने के बाद विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पवन सिंघल उपाध्यक्ष,विजय शर्मा उपाध्यक्ष,विक्रांत वर्मा उपाध्यक्ष,अंजना गुप्ता मंत्री,चमन कौशल मंत्री कोषाध्यक्ष,उत्तम सिंह पवार के अलावा कार्यकारिणी में प्रीतम वर्मा,नवल किशोर यादव, राजेंद्र वर्मा,रजनीश सैनी,प्रियंका सैनी,अश्वनी गुप्ता,ज्योति यादव,राजेश पांडे,मूलचंद शीर्षवाल आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोरा ने अध्यक्ष,महामंत्री सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलवायी। मुख्य अतिथि और पूर्व राज्य मंत्री स्तर करण बोरा ने कहा कि डोईवाला प्रेस क्लब हमेशा सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में अग्रणी है।इस डोईवाला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने स्थानीय जनसमस्याओं को उजागर कर डोईवाला के विकास में एक बड़ी भूमिका निभायी है।क्लब की संरक्षक और कांग्रेस सेवादल की वरिष्ठ पदाधिकारी हेमा पुरोहित ने कहा कि,”आंधी में तूफ़ान में,पत्रकार मैदान में” , जिस सकारात्मक सोच के साथ क्लब के सभी सदस्य सक्रीय पत्रकारिता कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है।भाजपा नेता और क्लब के संरक्षक रामेश्वर लोधी ने कहा कि पत्रकारिता बेहद जोखिमपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है।इसके बावजूद बुलंद इरादे और हौंसले के साथ डोईवाला प्रेस क्लब के सभी पत्रकार अपने ध्येय की प्राप्ति में लगे हुये हैं।बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि समाज में पत्रकारों की वजह से कईं बड़े बदलाव और क्रांतिकारी परिवर्तन हुये हैं।जिसके लिये सभी पत्रकारों को साधुवाद।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री स्तर करण बोरा, डोईवाला प्रेस क्लब के संरक्षक हेमा संरक्षक डवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी,बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडेय,डोईवाला प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल,महामंत्री चंद्रमोहन कोठियाल,उपाध्यक्ष पवन सिंघल,विजय शर्मा,विक्रांत वर्मा,मंत्री अंजना गुप्ता,कोषाध्यक्ष चमन लाल कौशल,प्रीतम वर्मा,नवल किशोर यादव,राजेंद्र वर्मा,रजनीश सैनी,अश्वनी गुप्ता,प्रियंका सैनी,ज्योति यादव,राजेश पांडे,मूलचंद शीर्षवाल,अंकुर शर्मा सार्थक पांडे आदि शामिल रहे।

Exit mobile version