डोईवाला : आज डोईवाला प्रेस क्लब द्वारा चमोली में आई आपदा में जान गवांने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई ।ऋषिकेश रोड स्थित डोईवाला प्रेस क्लब भवन मैं डोईवाला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों द्वारा चमोली में आई आपदा में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा गया इस मौके पर पत्रकार उत्तम पंवार ने कहा कि डोईवाला प्रेस क्लब द्वारा लिया गया यह निर्णय औरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि आजकल जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए होली मिलन समारोह कार्यक्रम में लोगों को कम से कम शिरकत करनी चाहिए वही पत्रकार राजेंद्र वर्मा और प्रीतम वर्मा ने भी कहा कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और जनता से अपील करते हैं कि वे भी होली पर्व को सुरक्षित तरीके से घर पर ही मनायें पत्रकार संजय अग्रवाल और संजय राठौर ने कहा कि होली पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें और घर परिवार के साथ ही होली मनाये । पत्रकार अंजना गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना में बढ़ रहे मामले चिन्ता का विषय है और हमे भी सचेत रहने की जरूरत है श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार विक्रांत वर्मा,चमन लाल कौशल , पवन सिंघल, ज्योति यादव , आदि पत्रकार मौजूद रहे|