Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला पुलिस ने चलाया अभियान, सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालों पर हुई कार्यवाही…

ज्योती यादव,डोईवाला। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ डोईवाला पुलिस का सख्त अभियान,पुलिस ने 13 फरवरी की देर शाम को डोईवाला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

 इस दौरान 40 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया और उन्हें थाने लाकर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशानुसार, पुलिस टीमों ने विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थलों, सड़क किनारे, खुले स्थानों और गाड़ियों में शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अभियान के तहत पकड़े गए सभी 40 लोगों को पुलिस ने  बस में बैठाकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए वसूला 12000/- रुपये का जुर्माना कर दी सख्त हिदायत। 02 वाहनो को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर वाहन चालको को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version