ज्योति यादव डोईवाला: पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। बुधवार को डोईवाला सीओ अनिल कुमार द्वारा निम्नवत् निरीक्षण किया गया।
जिसमें उन्होंने मालखाने का निरीक्षण, मालों रखरखाव एवं मालों की स्थिति, शस्त्रों का निरीक्षण एवं रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश। थाना अभिलेखों का रखरखाव, थाना भवन,कार्यालय मैस व आवासीय परिसर। थाना परिसर में खडे वाहन लावारिस, एमवी एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
सीसीटीएनएस आईएएस फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश, एनसीआरपी, ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों की जांच, थाना परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण। सभी उप निरीक्षकों को टैब के माध्यम से ऑनलाइन आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट मे लगाने तथा एमवी एक्ट में ऑनलाईन चालान के लिए निर्देशित किया गया।
अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता के लिए भी निर्देशित किया गया।