Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : टप्पेबाज को गिरफ्तार करने पर किया पुलिस को सम्मानित*

ज्योति यादव,डोईवाला। श्री गुरु सिंह सभा डोईवाला ने किया कोतवाली प्रभारी राजेश शाह को सम्मानित। रविवार को श्रीगुरु सिंह सभा की ओर से कोतवाली प्रभारी राजेश शाह को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है की बीते 12 सितंबर को दिन दहाड़े एक व्यक्ति के पांच लाख रुपयों की टप्पेबाजी कर ली गई थी। जिसपर वादी लाखन सिहं सचान निवासी नवज्योति विहार डोईवाला ने लिखित तहरीर दी थी की उनके द्वारा एसबीआई बैंक डोईवाला से पांच लाख रुपयों की नकदी निकाली गई थी, जिसको वह घर ले जा रहें थे।

परंतु रास्ते में उन्होने पैसों से भरा हैंडबैंग चौक के पास अपने परिचित व्यक्ति की ठेली के पास रखा था। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनका पैसे से भरा बैग उठाकर ले गया था। घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर पता चला की यह घटना एक शातिर टप्पेबाजी गैंग के द्वारा काफी योजनाबद्ध तरीके से की गई है।

दिन-दहाडे बीच बाजार में घटित हुई आपराधिक घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित टीमों को दिशा निर्देश दिए गए।

घटना के अनावरण में लगी एक अन्य टीम द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में अन्य राज्यों की पुलिस से सम्पर्क किया गया, जिसमें पता चला की घटना के अभियुक्त पश्चिम बंगाल के कुछ अपराधी इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाओं को अन्जाम देते हैं।

टीमों द्वारा अधिक जानकारी जुटाई तो अभियुक्तों का दिल्ली से जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल जाना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल के फाटापुकुर नाम की जगह पहुंची और दशहरे वाले दिन एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने घटना मे स्वंय को शामिल बताते हुए अपना नाम मंजीत गवाला पुत्र अजीत गवाला निवासी फाटापुकुर झांझीपुरा जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल बताया।

घटना मे शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मंजीत गवाला के साथ अन्य छ सह-अभियुक्त फाटापुकुर से दिल्ली होते डोईवाला आए थे। जिसमें मंजीत गवाला, रवि गवाला, जौनी, विक्की, सुन्दर, शिवा व वीरु निवासी बिहार शामिल थे।

Exit mobile version