उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला पुलिस द्वारा गोष्ठी कर कर्मचारी का सत्यापन, नशा मुक्ति हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया

ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला कोतवाली मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा वर्तमान मे प्रचलित 05 बिन्दुओ के अभियान के अन्तर्गत बाहरी राज्यो/जनपदो से देहरादून मे आकर फैक्ट्रियो व व्यापरिक/निजि संस्थानो मे कार्य करने वाले लोगो एवं थाना क्षेत्र मे निवासरत् बाहरी राज्य/जनपद के व्यक्तियो का भौतिक सत्यापन किये जाने तथा फैक्ट्रियो/व्यापरिक/निजि संस्थानो मे कार्यरत् महिलाओ की सुरक्षा व उनके अधिकारो के सम्बन्ध मे जागरूक कर “गौरा शक्ति एप्प” के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर महिलाओ से गौरा शक्ति एप्प डाउनलोड किये जाने हेतु निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में ,प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र मे चौकी लालतप्पड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले औधोगिक क्षेत्र मे स्थित फैक्ट्री स्वमियो/प्रबन्धको के साथ डोईवाला पुलिस द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर फैक्ट्री मालिको को निम्न बिंदुओ पर निर्देशित किया गया।

1.कर्मचारियों का नाम, पता, पूर्ण विवरण , मो नंबर सहित मय आईडी के रिकॉर्ड के रूप मे रखा जाए।

2.दुपहिया वाहन विपरीत दिशा मे न चलाएं
3.गोरा शक्ति एप की जानकारी देकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन हेतु बताना।
4.अग्निशमन उपकरण फैक्ट्रियों में अवश्य लगे हो। न हो तो मानक के अनुरूप लगवाए । 5.कंपनी में ट्रांसपोर्ट हेतु बाहरी राज्यों से आने जाने वाली गाड़ियों में कार्य करने वाले प्रत्येक कंडक्टर और ड्राइवर की आईडी रखे। एवं सत्यापन कराए।
6 कंपनी के सीसीटीवी की दिशा हाईवे की तरफ आने जाने वाले स्थानों पर लगाकर, सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा हेतु नियुक्त किए जाए।
7. फैक्ट्री/कंपनी में किसी महिला कर्मचारी के प्रति किसी भी तरह के अपराधिक मामलों को रोकने हेतु प्रयास ।
सभी को उक्त बिंदुओ पर दिशा निर्देश देते हुए नशा मुक्त हेतु शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0