ज्योति यादव,डोईवाला। नेशनल हाईवे के किनारे लगाई गयी सुरक्षात्मक डब्लू मेटल विम रेलिंग चोरी करने वाली महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एनएचआई मेनटनेंस मैनेजर राघवेन्द्र गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया की लक्ष्मण सिद्ध मंदिर वाले रोड़ पर नेशनल हाईवे के किनारे लगायी गयी सुरक्षात्मक डब्लू मेटल विम रेलिंग किसी अज्ञात चोर द्वारा काटकर चोरी कर ली गयी है। कोतवाल राजेश साह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। बताया की पुलिस टीम ने अभियुक्ता मंजू देवी निवासी केशवपुरी बस्ती को मणीमाई मन्दिर के पास से चोरी की गई सुरक्षात्मक मेटल विम रेलिंग बरामद होने पर अभियुक्ता को नियमानुसार गिरफ्तार किया।
Related Articles
डोईवाला। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण में हो रही लापरवाही के खिलाफ नगर पालिका कार्यालय में की गई तालाबंदी
October 31, 2022
दून अलर्ट: यदि आप इन 11 जगहों पर जा रहे है तो हो जाए अलर्ट, इन जगहों को कर दिया है कंटेनमेंट जोन
September 22, 2020