रिपोर्ट,ज्योति यादव
Doiwala Player Hit In Haridwar : डोईवाला। भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 और 27 मार्च 2022 तक किया गया।
Doiwala Player Hit In Haridwar : आयु के मास्टर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से महिला और पुरुष वर्ग में ढाई सौ मास्टर एथलीट्स ने भाग लिया विभिन्न प्रतियोगिताएं 35 प्लस से लेकर 100 वर्ष तक की आयु के मास्टर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
Doiwala Player Hit In Haridwar : गोल्ड मेडल व शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता
डोईवाला के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी और क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने हरिद्वार में जलवे दिखाते हुए एथलीट में शानदार प्रदर्शन किया। अरुण कुमार सूद ने 65 वर्ष उम्र की वर्ग में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल व शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता।
सबसे बड़े मास्टर एथलीट दर्शन सिंह बाजवा ने 94 वर्ष की उम्र में तीन गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 25 मार्च को सभी मास्टर एथलीट्स ने नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा को साफ रखने के लिए सफाई करके समाज को संदेश दिया।