Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–मानवीय जीवन के लिए पौधा रोपण जरूरी

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला युवा पत्रकार संघ गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला और सामाजिक संगठन लॉकेटकारी परिषद की ओर से राज्य के पांच शहीदों की स्मृति में आयोजित और रोपण कार्यक्रम में तमाम लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधों को लगाया ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल परिसर में सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि पौधे लगाकर ही मानवीय जीवन को संरक्षण दिया जा सकता है कहा कि पौधे लगाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

अति विशिष्ट अतिथि गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह और भारतीय किसान यूनियन शिकायत ग्रुप के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि पौधारोपण को नियमित रूप से करना चाहिए इसे प्रकृति का सिंगर तो होता ही है साथ में इसका संवर्धन भी होता है

लोकहित कारी परिषद के मंडली अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने के साथ हमें राज्य के शहीदों को भी नमन करते हुए उनकी स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें लगाए हुए पौधों का संरक्षण करने के लिए भी मजबूत पहल करनी चाहिए।

इस दौरान लोगों को पौधों का वितरण भी किया गया पौधारोपण कार्यक्रम में पत्रकार आशीष यादव,हरभजन सिंह, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, लक्ष्मी अग्रवाल, सौरभ, नवल यादव,जयपाल सिंह ,सरजीत सिंह ,एसपी सिंह, इंद्रजीत सिंह, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version