Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : सड़क किनारे गुलदार के दिखने से लोगों में दहशत

Doiwala: People panic due to the sight of road guldar

ज्योति यादव डोईवाला: देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के छिद्दरवाला में बने तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे बीते कुछ दिनों से लगातार गुलदार की चहलकदमी से लोगों मे दशहत का माहोल है।

पेड़ो की कटाई होने के कारण जंगल खत्म होते जा रहे हैं जिसकी वजह से अब जंगली जानवर दिन के उजाले मे भी सड़को पर आने पर विवश है।

छिद्दरवाला में बने फ्लाईओवर का क्षेत्र राजाजी पार्क की सीमा से सटा होने से यहां पर जंगली जानवरों का आवागमन देखने को मिलता है।

जहां यह मार्ग स्थानीय ग्रामीणों के लिए एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के बनाया गया है लेकिन अब यहां गुलदार टहलते हुये दिख रहे है।

जहां तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे गुलदार की चहलकदमी से वन विभाग की टीम भी लगातार लोगों जागरूक कर रही है।

Exit mobile version