Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–जॉली ग्रांट जगलात चौकी के पास हाथी के हमले से दंपति जोड़े की दर्दनाक मौत…

ज्योती यादव, डोईवाला। अपर जोली ग्राम के निवासी राजेंद्र सिंह पवार एवं उनकी धर्मपत्नी सुशील पवार जो भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार के माता-पिता थे,सुबह घर से जंगल में घास,लकड़ियां लेने गए थे।

2 बजे तक जब वह जंगल से वापस नहीं लौटे तो उनके परिजन द्वारा जॉली ग्रांट चौकी में सूचना दी गई जिस पर डोईवाला पुलिस व पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची कार्यवाही करते हुए परिजनों के साथ सर्च टीम जंगल की ओर गई जहां दंपति जोड़े को मृत अवस्था में पाया गया,

पहली नजर देखने पर दंपति की मृत्यु हाथी द्वारा कुचलना से होना पाया गया, मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई साथ ही वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई, शव को पुलिस ने हिमालयन अस्पताल मोर्चरी में रखवाया, गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Exit mobile version