
ज्योति यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एन्टी ड्रग सेल के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डीसी नैनवाल ने युवाओं का नशे के दलदल में फंसने के पीछे के कारणों व अभिभावकों की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए क्षेत्रवासियों से इस विषय पर गंभीरता से चिंतन करने का आह्वान किया।
साथ ही कार्यक्रम में एन्टी ड्रग सेल के संयोजक डॉ. नैथानी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
डॉ.खाली ने अपने व्याख्यान में ड्रग से संबंधित गहन जानकारी प्रदान कर छात्रों को ड्रग से दूर रहने पर ज़ोर दिया। डॉ. खाती ने युवाओं को नशा न करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. पल्लवी मिश्रा एवं डॉ. राकेश जोशी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राखी पंचोला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संतोष वर्मा, डॉ. पंत, डॉ.किरन जोशी, डॉ. रेखा नौटियाल, डॉ.कुँवर व महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।