ज्योति यादव,डोईवाला। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के परिपेक्ष में किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन। मंगलवार को पब्लिक इंटर कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग द्वारा बताऐ गये विषय ‘आप लड़की को किस तरह देखती है’ पर छात्र छात्राओं ने नारी शक्ति को दर्शाते हुए रंगो के माध्यम से अपनी भावनाओं को चित्रो में उकेरा। प्रतियोगिता कला शिक्षिका चारू वर्मा की देखरेख मे हुई, जिसमें निर्णायक का कार्य शिक्षक विवेक बधानी व राधा गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिस भी विद्यार्थी की पेटिंग ब्लाक स्तर पर चुनी जाऐगी, उन छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर शिक्षक नरेश वर्मा, जेपी चमोली, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला आदि का योगदान रहा।