डोईवाला–नवनिर्मित मोक्ष धाम का संचालन हुआ शुरू, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समिति पदाधिकारी को सौंपी चाबी….
डोईवाला–नवनिर्मित मोक्ष धाम का संचालन हुआ शुरू, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समिति पदाधिकारी को सौंपी चाबी....
ज्योती यादव, डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला की ओर से निर्मित मोक्ष धाम का मंगलवार से संचालन मोक्ष धाम सेवा समिति संभालेगी, मोक्ष धाम का निर्माण पूरा होने के बाद मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक बृजभूषण गैरोला ने मोक्ष धाम सेवा समिति के पदाधिकारी को मोक्ष धाम की चाबी सौंप कर संचालन का अधिकार दिया।
नगर पालिका सभागार परिषद में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोक्ष धाम की डोईवाला में जरूर को देखते हुए सुख सुविधाओं वाला निर्मित किया गया है सरकार की मनसा स्पष्ट है कि जन सुविधाओं को बढ़ाया जाए। जल्द ही डोईवाला में उपकोषागार भी शुरू हो जाएगा
उन्होंने समिति के पदाधिकारी को मोक्ष धाम की चाबी सौंपते हुए कहा कि यह बेहद सामाजिक जिम्मेदारी का काम है जिसका निर्वहन बेहतर ढंग से करने का काम समिति को करना होगा।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोक्ष धाम के लिए भूमि उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आज मोक्ष धाम बनकर तैयार हो चुका है यदि और कोई आवश्यकता मोक्ष धाम के लिए पड़ेगी तो उसको पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया अनुमानित एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से मोक्ष धाम तैयार किया गया है कुछ काम नगर पालिका ने अपने मत्स्य कराए हैं शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी सहयोग देकर इसको बेहतर स्थिति में लाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी और प्रशासक अपर्णा अपर्णा अपर्णा डोढ़ियाल, ईश्वर चंद अग्रवाल, नगीना रानी, नरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह नेगी, विनय कंडवाल, राजन गोयल, सोनू गोयल, रोहित छेत्री, संदीप नेगी, अवतार सिंह, राममूर्ति ताई, अमित कुमार, प्रकाश कोठारी, भारत भूषण, सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।