ज्योती यादव,डोईवाला । नगर के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थान पब्लिक इंटर कॉलेज की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के शपथ ग्रहण समारोह में पांच पदाधिकारियाें समेत सात सदस्यों ने शपथ ली और विद्यालय के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेते हुए विद्यालय हित में कार्य करने की बात कही।
शनिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, प्रबंधक मनोज नौटियाल, सहायक प्रबंधक अब्दुल रज्जाक, उपाध्यक्ष उम्मेद बोरा, कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह के अलावा सात कार्यकारिणी सदस्यों ईश्वर चंद पाल, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरजीत सिंह, नरेंद्र, रूपचंद, अब्दुल वहीद को विद्यालय के प्रबंध संचालक सुनील जोशी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी विद्यालय की समस्याओं को ध्यान में रखकर छात्र एवं अध्यापक हित में कार्य करेगी। क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय आज भी अपने गौरव को बनाए हुए हैं तो इसके पीछे अभिभावकों का विश्वास और अध्यापकों की मेहनत है।
नवनियुक्त अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने बताया की वर्ष 1954 की यह शैक्षिक संस्था आज तमाम समस्याओं से जूझ रही है जिसका प्रबंध कार्यकारणी भरसक तरीके से निराकरण का प्रयास करेगी। प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि विद्यालय गरीब और मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा का प्रमुख केंद्र है जिसका उन्नयन हमारी प्राथमिकता रहेगी।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने प्रबंध कार्यकारिणी के साथ विद्यालय की समस्याओं के निराकरण की बात कही। इससे पूर्व प्रबंध संचालक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को माला पहनकर और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अनीता पाल, अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, अवधेश सेमवाल, चेतन कोठारी, गजेंद्र रावत, मोहित उनियाल, संजय शर्मा, नरेंद्र नेगी, जितेंद्र कुमार, प्रदीप बंगा, दरपान बोरा आदि मौजूद रहे।