Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला– एसडीएम कॉलेज के अध्यापकों द्वारा टीबी रोगियों को 1 साल तक की पोषण सहायता….!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में प्रधानमन्त्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि-क्षय मित्र बनाए जाने हेतु प्राचार्य महोदय डॉ.डी सी नैनवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें टी.बी. रोगियो को अतिरिक्‍त सहायता प्रदान करने हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा स्वैच्छिक रूप से नि-क्षय मित्र बनने हेतु पंजीकरण किया गया। इस पहल के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा डोईवाला ब्लॉक के 30 टीबी रोगियो को 1 साल तक पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।

डोईवाला ब्लॉक के एनएचआरएम के टी.बी. समन्वयक श्री मुकेश रावत द्वारा प्रधानमन्त्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी एन तिवारी, डॉ.डी पी सिंह, डॉ. एन डी शुक्ला, डॉ. पंत, डॉ. एन के नैथानी, डॉ. एस एस बलूरी, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. वल्लरी, डॉ. राखी पंचोला, डॉ. अफरोज इकबाल, डॉ. पीएस खाती, डॉ. पूनम पांडे , डॉ. त्रिभुवन खाली, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रेखा नौटियाल, डॉ. उषा रानी, ​​डॉ. गुलनाज फातिमा, डॉ. संगीता रावत, डॉ. किरण जोशी, डॉ. कुंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version