ज्योती यादव, डोईवाला। गुरुवार को युवा कांग्रेस डोईवाला व एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष डोईवाला सावन राठौर ने बताया के गुरुवार को हिमालयन ब्लड बैंक जौलीग्रांट की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया गया है जिसमे 41 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया कहा कि परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल जी के जन्मदिन के अवसर पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एन एस यू आई आरिफ अली ने कहा के समय समय पर रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए जिससे लोगो को समय रहते रक्त मिल सके और किसी व्यक्ति की जान रक्त की कमी के कारण न हो।
वहीं परवादून जिला अध्यक्ष कांग्रेस मोहित उनियाल जी ने कहा के आज यह रक्तदान शिविर जो लगाया गया है इसके लिए युवा कांग्रेस और एन एस यू आई डोईवाला बधाई के पात्र है और कहा की रक्तदान की कमी ना हो जैसे सल्ट में हुए हादसे में लोगो का जो उपचार चल रहा है उनको भी समय से रक्त मुहैया हो जाए युवा रक्तदान करेंगे तो नशे की ओर नही जायेंगे और स्वस्थ रहेंगे।
इस मौके पर मनोज नौटियाल , सागर मनवाल, उम्मेद बोहरा , देवराज सावंन, स्वतन्त्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद,राहुल सैनी ,आरिफ अली, सावन राठौर, गौरव मल्होत्रा, प्रमोद शास्त्री, तेजपाल मोंटी, आशिक़ अली, राहुल आर्य, साहिल अली, सुहैब, शाहरुख, जितेंद्र कुमार,राहुल खारोला, साजिद अली, अमित सैनी, महेश लोधी,सूरज भट्ट, विमल गोला, अनुज कलरा, शुभमकंबोज, संजू ठाकुर, हाजी अब्दुल वहीद आदि मौजूद रहे।