Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–नगर पालिका प्रत्याशी का नाम किया घोषित…

oplus_2

ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला कार्यालय में जनाधिकार मोर्चा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। नगर पालिका परिषद डोईवाला में अध्यक्ष पद के लिए जनाधिकार मोर्चा की ओर से थॉमस मैसी को प्रत्याशी घोषित किया गया।

 इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा कर दी गई। इसके अध्यक्ष भजन सिंह को बनाया गया और श्रीमती आयशा को उपाध्यक्ष साथ ही नावेद अली को उपाध्यक्ष और  न्यूटन ऑस्टिन को सचिव बनाया गया है।

 इस अवसर पर आजाद अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भाजपा से जनता त्रस्त हो चुकी है और इस चुनाव में वह पूरी तरह बदलाव चाहती है।

घोषित प्रत्याशी थॉमस मैसी ने डोईवाला की जनता से अपील की कि इस बार मुझे सेवा करने का अवसर दे।कहा कि मैं वादा करता हूं कि नगर पालिका परिषद डोईवाला से संबंधित सभी कामों को पूरा करूंगा और एक माह में बदलाव आपके सामने होगा।

बैठक में प्रोफेट इम्मानुएल मैसी, सचिन मैसी, मुस्तकीम, रॉकी मैसी, बलजीत सिंह, अफजल, मोहम्मद शफी, मुस्कान, सारा मैसी, संगीता, शीला थापा आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version