Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला नगर कांग्रेस ने किया बैठक का आयोजन, केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे “मौन सत्याग्रह”

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला गन्ना समिति कार्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ मौन सत्याग्रह (मौन विरोध) कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में डोईवाला नगर कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज भारत मे सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है, संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है । आदरणीय राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर संसद में सवाल पूछा गया तो एक पुराने केस में उनको दो साल की अधिकतम सजा दी गई व आनन फानन में उनकी संसद सदस्यता खत्म करने के साथ सरकारी आवास खाली कराया गया व उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देहरादून स्थित गांधी पार्क में राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दिनाक 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह (मौन विरोध) कार्यक्रम आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है । इस कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र करतार नेगी ने कहा कि राहुल गांधी ने निडरता से बार-बार संसद के अंदर और संसद के बाहर अपने विचार रखे हैं, जनहित में रखे हैं, जनता के सामने रखे हैं, जनता के लिए रखे हैं उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति इत्यादि-इत्यादि सब मुद्दों पर पूरा बोला है, बिना झिझक के बोला है और वो आज इसकी कीमत चुका रहे हैं, क्योंकि उनके सवाल, उनके वक्तव्य अच्छे नहीं लगते उन लोगों को, जिन्होंने वो गलतियां की हैं, जिनके बारे में राहुल गांधी विवरण करते हैं।

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि लोकसभा में और राज्यसभा में विपक्ष की मांग एक ही रही है कि अडानी के मामले में जेपीसी हो,और मुद्दा सिर्फ अडानी नहीं है, मौलिक मुद्दा प्रधानमंत्री और अडानी के बीच में क्या रिश्ता है, वो है । अडानी कैसे इतने बड़े पूंजीपति बने, उद्योगपति बने ? वो नहीं बन पाते, अगर उनको प्रधानमंत्री का समर्थन और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद नहीं होता ।

प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में सैंकड़ों केस में 2014 के बाद येन-क्रेन-प्रकारेण कदम उठाए हैं । केंद्र सरकार द्वारा बोलने की स्वतंत्रता और बोलने के बाद की स्वतंत्रता, दोनों को सीधा निचोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है ।

बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र करतार नेगी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,सुनील बरमन,गौरव मल्होत्रा,अब्दुल कादिर,भारत भूषण कौशल,मो.अकरम,कमल अरोड़ा, संजय खत्री ,आरिफ अली, तेजपाल सिंह मोंटी,आशिक अली,सावन राठौर ,साकिर हसन, साहिल अली,मुकेश प्रसाद,अनीस अहमद,आशीष राणा,संजीव भट्ट आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version