ज्योति यादव, डोईवाला। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक संस्थाओं के अधिकारों से छेड़छाड़ व हिटलरशाही सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ डोईवाला चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया ।
मंडल अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा की सीधी जिले के कुबरी बाजार में आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला जो की बीजेपी नेता बताए जा रहे है, उनके ओर से नशे की हालत में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दी गई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। आदिवासियों के साथ इस तरह का कुकृत्य कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा षड्यंत्रकारी नीतियों पर काम करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की गई व उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है । जिस प्रकार से राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ सरकार द्वारा झूठे मुक़दमे किए जा रहे हैं व भाजपा द्वारा दलितों आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी इसका डटकर सड़कों पर विरोध दर्ज करेगी ।
इस मोके पर मुकेश प्रसाद,सावन राठौर,अमित सैनी,चंदप्रकाश काला,महेश लोधी,संजय खत्री,बलविंद्र सिंह,आरिफ़ ,आशिक,उस्मान,आशीष आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।