ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में पर्यावरण मित्रों स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती है एवं दवाई का छिड़काव भी किया गया।
सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह और नीरज कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक और समझाते हुए कहा कि कुलर का पानी समय समय पर बदले पानी को एक जगह इकट्ठा न होने दे, घरों में साफ सफाई रखें, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके।
इस दौरान पर्यावरण मित्र अर्जुन अंकित रजत तमिल विश्वास आदि मौजूद रहे।