Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जीआरपी पुलिस के साथ डोईवाला के समाजसेवियों ने भूखे लोगों को खिलाया खाना । कहा, कोरोना महामारी में कोई भूखा ना रहे

In view of the Doiwala-Corona call, many institutions and social workers are continuously coming forward to help the people, one is distributing ration to poor helpless families, one is earning a fortune by feeding the hungry. Railway station in Doiwala. But while inspectors in charge of Dehradun GRP Police helped the needy hungry people at various places in the Desh Kumar Rail Station and Doiwala, while the raw ration was also provided to some people by the GRP Police, the same Doiwala social worker Shobhit Uniyal Sachin Mehta also distributed food and distributed it to the people. In this era of corona epidemic, where everyone is doing social service and helping the affected families, then they are helping the people living under the open sky by feeding them. Dehradun railway police station Dinesh Kumar said that the outbreak of the corona epidemic is sure but not over, so people should follow social guidelines and apply masks by following the guidelines and we can beat the corona only through public awareness. More about this source textSource text required for additional translation information

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला-कोरोना कॉल को देखते हुए लगातार तमाम संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, कोई गरीब असहाय परिवारों को राशन का वितरण कर रहा है, तो कोई भूखों को खाना खिलाकर पुण्य कमा रहा है।डोईवाला में रेलवे स्टेशन पर देहरादून जीआरपी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक देश कुमार रेल रेल स्टेशन और डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद भूखे लोगों को खाना खिला कर जहां उनकी मदद की तो वहीं कुछ लोगों को कच्चा राशन भी जीआरपी पुलिस ने उपलब्ध कराया तो वही डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता शोभित उनियाल के साथ सचिन मेहता ने भी खाना बनाकर लोगों को बांटा कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई समाज सेवा कर पीड़ित परिवारों की जहां मदद कर रहा है तो वही खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को खाना खिला कर उनकी मदद कर रहा है।
देहरादून रेल पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप घटा जरूर है लेकिन खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस और मास्क जरूर लगाएं जन जागरूकता के माध्यम से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।

Exit mobile version