रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला-कोरोना कॉल को देखते हुए लगातार तमाम संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, कोई गरीब असहाय परिवारों को राशन का वितरण कर रहा है, तो कोई भूखों को खाना खिलाकर पुण्य कमा रहा है।डोईवाला में रेलवे स्टेशन पर देहरादून जीआरपी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक देश कुमार रेल रेल स्टेशन और डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद भूखे लोगों को खाना खिला कर जहां उनकी मदद की तो वहीं कुछ लोगों को कच्चा राशन भी जीआरपी पुलिस ने उपलब्ध कराया तो वही डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता शोभित उनियाल के साथ सचिन मेहता ने भी खाना बनाकर लोगों को बांटा कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई समाज सेवा कर पीड़ित परिवारों की जहां मदद कर रहा है तो वही खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को खाना खिला कर उनकी मदद कर रहा है।
देहरादून रेल पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप घटा जरूर है लेकिन खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस और मास्क जरूर लगाएं जन जागरूकता के माध्यम से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।