उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मे डोईवाला का नाम चयनित होने पर डोईवाला विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई…!

ज्योति यादव, डोईवाला।शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था। इसकी रैंकिंग एक अक्तूबर को जारी होगी, जिसके लिए प्रदेश के छह शहरों डोईवाला, लंढौर कैंट, नरेंद्र नगर, रामनगर, देहरादून नगर निगम और हरिद्वार नगर निगम का चयन हुआ है। इन निकायों का चयन श्रेष्ठतम निकायों में हुआ है।
नगर पालिका EO उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि स्वच्छता के मापदंड मापने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण कराया जाता है जिसके चलते इस वर्ष भी सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रदेश के सभी शहरों का सर्वेक्षण किया गया और सर्वेक्षण टीम द्वारा प्रदेश के छ शहरों को चयनित किया गया जोकि स्वच्छता के मापदंडो क़ो पूरा करते हों। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण टीम द्वारा शहरों में भ्रमण किया गया वह लोगों की फीडबैक ली गई कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट है या नहीं सर्वेक्षण टीम द्वारा स्वयं मौका मुआयना करके रिपोर्ट दी गई। जिनमें से उत्तराखंड राज्य को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए 1 अक्टूबर को डोईवाला नगर पालिका को भी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रीय स्वछता पुरस्कार से सम्मानित करेंगी ।

इस उपलक्ष पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने डोईवाला की जनता को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार मिलने को लेकर स्वच्छता की तरफ ध्यान देने वाली नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को, सहयोग देने वाले पार्षदों, व नगर पालिका के अधिकारियों व समस्त डोईवाला क्षेत्र की जनता को बधाई दी।

साथ ही विक्रम सिंह नेगी ने भी ऐसे ही आसपास के क्षेत्र में सफाई रखने को लेकर जनता से आग्रह किया और ऐसे ही डोईवाला का नाम रोशन होता रहे इसके लिए डोईवाला की जनता को जागरूक रहने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0