Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया दो इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास…

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने वार्ड नंबर 07 जॉली ग्रांट और वार्ड नंबर 10 काडरवाला भानियावला में  27 लाख की लागत से लगभग 525 मीटर लंबी दो इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया, इस इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण कार्यदाई  संस्था एम डी डी ए करेगी।

क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीर है डोईवाला विधानसभा में लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है कहा कि क्षेत्र के विकास  कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है मौजूदा सरकार द्वारा क्षेत्र में चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को भी सुना।

इस दौरान में भाजपा डोईवाला मण्डल अध्यक्ष,सभासद ईश्वर रौथान, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, हिमांशु राणा, जगदीश प्रसाद गैरोला, विनय कंडवाल, मनमोहन नौटियाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह रावत, सब्बल सिंह बंगारी, गिरीश चंद जोशी, धन्नी प्रसाद नैथानी, रविन्द्र भट्ट , जगदम्बा प्रसाद चमोली, आशा राम चमोली, एन के बडोला, चन्द्र बल्लभ लखेड़ा, मनीष यादव, गुरजीत सिंह लाडी दयाल सिंह बिष्ट रोशन सिंह रावत दस गोसाई सुभाष मनवाल आदि अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version