उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने किया पेयजलापूर्ति नलकूप का शिलान्यास

ज्योति यादव,डोईवाला। आज अठूरवाला मे स्वीकृत पेयजल योजना का डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्रवासियो ने शुद्ध एवं सुचारू पेयजलापूर्ति के लिए लगातार गम्भीर प्रयास किए है।
साथ ही उन्होंने अठूरवाला वार्ड 8 के लिए चीनी गोदाम परिसर में स्थापित किये जा रहे नलकूप के शिलान्यास कार्यक्रम के अबसर पर कहा कि जन सेवा के लिए किया गया सार्थक प्रयास बेकार नहीं जाता है यह बात भी आज सार्थक हुई है जब मैं राज्य सहकारी संघ का अध्यक्ष था तब कान्हरवाला-अठूरवाला के निवासीयों द्वारा पेयजल नलकूप हेतु भूमी उपलब्ध कराने की मांग रखी थी जिस पर राज्य सहकारी संघ द्वारा भूमि की आनापत्ती जारी करवाई गई जिस पर आज नलकूप की स्थापना का कार्य सम्भव ह़ो पाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भी इस नलकूप के स्थापन हेतु घोषणा की गई थी जो की अब साकार हुई है अब आम जनमानस को इसका लाभ प्राप्त होगा।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पाल,अपर सहायक अभियन्ता विनोद असवाल ने बुके देकर डोईवाला विधायक का स्वागत किया तथा नलकूप से सम्वन्धित जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही क्षेत्रीय नगर पालिका सदस्य ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी ,हिमांशू राणा ने विधायक प्रयासो की सराहना करते हुए उनका माल्यार्पण किया,इसके बाद डोईवाला विधायक द्वारा पूजा -अर्चना के साथ,नारियल तोड़ कर नलकूप का शिलान्यास किया।
जहां पर नलकूप खुदाई मशीन द्वारा कार्य प्रराम्भ किया गया।

इस मौके पर जलसंस्थान के विभागीय अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मण्डल के महामंत्री मनमोहन नौटियाल,मण्डल मन्त्री अंकीत काला, पूर्व जिला उपाध्याक्ष विक्रम नेगी,ममता नयाल,जे०पी गैरोला, कमल राणा,टिहरी वांध विस्थापित-पुर्नवासित संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश डोभाल, बेताल सिंह नेगी, ललीताप्रसाद चमोली सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0