ज्योति यादव डोईवाला: कालूवाला की सॉन्ग नदी 2 में खनन खोलने को लेकर वन विकास निगम देहरादून ने 2 मई को कालूवाला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों से राय ली और लोक जनसुनवाई की थी। जिसमे कालूवाला के तमाम किसान और ग्रामीणों ने खनन ना खोलने की मांग करते हुए क्षेत्र के लोगों ने एक प्रस्ताव भी बनाकर प्रशासन को दिया था।
सोमवार को तमाम खनन कारोबारीयों
ने भाजपा नेता संजीव सैनी के नेतृत्व में डोईवाला की एसडीएम युक्ता मिश्रा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए सरकारी उप खनिज निकासी को तत्काल खोलने की मांग की।
खनन कारोबारियों ने कहा की हम लोग खनन व्यवसाय से लंबे समय से जुड़े हैं जिससे की सभी खनन व्यवसाइयों का परिवारिक खर्चा पूर्णत खनन व्यवसाय पर निर्भर है। कालूवाला और बक्सरवाला में खनन कार्य 3–4 वर्षों से बंद है जिससे काफी संख्या में खनन व्यवसाय श्रमिक ड्राइवर ट्रांसपोर्ट इत्यादि बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है एवं आर्थिक तंगी से झुझ रहे है।
खनन से जुड़े कारोबारी बलविंदर सिंह ने कहा कि हम लोग खनन कारोबार से जुड़े है और पिछले 3 सालों से कोरोना के कारण पहले ही हम लोग काफी नुकसान उठा चुके है और घर बैठे ही सरकार को टैक्स दे रहे थे इसलिए अब सरकारी खनन खुलने की प्रक्रिया प्रावधान में हैं। निगम द्वारा होने वाले उप खनिज निकासी के खुलने का हम लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है ताकि नुकसान की कुछ भरपाई हो सकें।
इस अवसर पर बलविंदर सिंह, संजीव सैनी, रवीना कोटि, अंकित कुडियाल, प्रदीप, सुमित पाल, ललित पाल, होशियार सिंह नेगी, यशपाल भंडारी, बंटी खत्री, परमजीत सिंह, अमित पाल आदि तमाम खनन कारोबारी एसडीएम से मिले और कालूवाला की सॉन्ग नदी 2 का खनन खोलने की मांग की।