ज्योति यादव,डोईवाला। आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को किया ज्ञापन प्रेषित किया।शुक्रवार को किसानों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने गन्ना किसानों की गन्ना खरीद की पर्ची 9 क्विंटल व ऑनलाइन का विरोध किया और बताया की केवल एसएमएस के माध्यम से गन्ने की पर्ची आने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने मांग करते हुए कहा की गन्ने की खरीद की प्रणाली गत वर्षो की भांति ही रहे और गन्ना खरीद पर्ची भी प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, अजीत सिंह, कमल अरोड़ा, रिंकू सिंह, महेश आदि उपस्थित रहे।