Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला मीडिया प्रभारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा बीजेपी के पदाधिकारी करते है जातिवाद, पढ़िए क्या लिखा है इस त्यागपत्र मे।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला बीजेपी से मीडिया प्रभारी रहे भारत गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

त्यागपत्र सेवा में

श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी                                अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल डोईवाला देहरादून।                              महोदय निवेदन है कि मै भारत गुप्ता जिसके पास डोईवाला नगर मंडल मीडिया प्रभारी का पदभार है, मैंने हमेशा अपना कार्य बहुत ईमानदारी से किया है लेकिन कुछ अपने ही बीच के लोग गढ़वाली और मैदानी की राजनीति चला रहे हैं जब समाचार पत्रों में अपना नाम छपवाना हो तो दिन में 5 बार फोन करते हैं जब इनको मैदानी गढ़वाली नहीं दिखता, जब किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के पास जाना हो तो मुझे मैदानी मूल का समझकर दरकिनार कर दिया जाता है और अपने गढ़वाली भाइयों को साथ ले जाते हैं इन लोगों ने बता दिया है कि मैं इन लोगों के बीच का कार्यकर्ता नहीं हूं, ये लोगो केवल मुझे अपने काम के लिए प्रयोग करते हैं, अब मै मंडल के मीडिया प्रभारी का पद संभालने में असमर्थ हूं, कोई दूसरा गढ़वाली डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी बना लीजिए, अतः मुझे( मैदानी) मीडिया प्रभारी और अन्य पदों से मुक्त करने की कृपा करें, आज के बाद में भाजपा का कोई समाचार नहीं लिखूंगा और ना ही अपना त्यागपत्र वापस लूंगा ।

धन्यवाद भारत गुप्ता प्रेम नगर बाजार डोईवाला देहरादून

Exit mobile version