Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–कारगिल विजय दिवस पर याद किया शहीदों को

ज्योति यादव,डोईवाला। आज पूरा देश ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का याद कर रहा है। हम सब जानते हैं कि साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जो 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था। इस युद्ध में भारत ने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान को धूल चटाई थी।

पाकिस्तान पर भारत की इस जीत को 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में हमने कई वीर सपूतों को खोया। ये दिन उस युद्ध में शहीद हुए देश की आन, बान और शान भारतीय सेना के पराक्रम को याद करने और उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है।

आज डोईवाला के पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा एवं राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा की संयुक्त अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

जिसमें शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीदों की वीरगति और उनके परिवारों के लिए भगवान से प्रार्थना की जिनके पुत्र शहीद हुए भाई , पति शहीद हुए हैं उन सब को भी संगठन के द्वारा नमन किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित पूर्व सैनिक केंद्र संगठन के संरक्षक सूबेदार मेजर शांति प्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश पंडित, महासचिव प्रताप सिंह बिष्ट, सचिव जरनैल सिंह, राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा , कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह कुंवर,पूर्व सैनिक तजवीर सिंह नेगी ,लक्ष्मण सिंह रावत ,प्रेम सिंह रावत, पूर्व सैनिक राजेश सिंह रावत पूर्व सैनिक अरुण पेटवाल, पूर्व सैनिक प्रेम सिंह पांचाल, सोहन सिंह रावत, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष आशीष गोसाई,असाड सिंह बिष्ट, गब्बर सिंह बीस्ट, बलवीर सिंह कैंतूरा, रिटायर्ड फॉरेस्टर पृथ्वी सिंह,अशोक कुमार,अभिजीत बिष्ट राजवीर सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version