ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला वार्ड 12 की सभासद रेनू ने केशवपुरी-राजीव नगर में जनजागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को डेंगू की बीमारी के बचाव के बारे में समझाया।
सभासद रेनू ने कहा कि पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है जिसके कारण घरों के आसपास गड्डो, छत पर पड़े बेकार सामान जैसे पुराने टायर, मटके, प्लास्टिक की बोतल, बाल्टी एवं गमले आदि में बारिश का पानी जमा हो गया होगा, इन सभी में से बरसाती पानी को तुरंत निकाल दे और उसे इकट्ठा ना होने दें, इन सभी कारणों से डेंगू जैसी बीमारी से बचाओ हो पाएगा
भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि किसी भी जगह पर रुके हुए पानी से मच्छर पनप सकते हैं जिससे डेंगू डेंगू जैसी बीमारी फैल सकती है मच्छरों के बचाव के लिए खिड़कियों मे जाली का प्रयोग करे और साथ ही साथ मेन हॉल, सेफ्टी टैंक,रुकी हुई नालिया आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहे,अगर किसी को बुखार होने की शिकायत होती है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच करें या आशा कार्यकर्ती को बताएं।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रश्मि गोयल,सीमा देवी, सुरती देवी, ज्योति मैराज, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, कावेरी देवी, छूटकने प्रसाद और रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।