डोईवाला–केतली चुनाव चिन्ह लेने के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच हुई लॉटरी….
डोईवाला–केतली चुनाव चिन्ह लेने के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच हुई लॉटरी....
ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका परिषद सभासदों के चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए जिसमें अपने पसंदीदा चुनाव चिन्ह को लेने के लिए उम्मीदवारों के बीच लॉटरी की गई।
उम्मीदवारों को वायुयान केतली कैंची बाल्टी और गैस का सिलेंडर ज्यादा पसंद आया निर्वाचन से जुड़े लोगों के अनुसार नगर पालिका वार्ड 1 से 10 तक उम्मीदवारों को आसानी से चुनाव चिन्ह मिल गए जबकि 11 से 20 वार्ड के बीच कई वार्डों में चुनाव चिन्ह लॉटरी से वितरित किए गए।
वार्ड 11 12 15 और 16 में उम्मीदवारों के बीच लॉटरी सिस्टम से चुनाव निशान दिया गया, तीन वार्डों में केतली के लिए जंग हुई जबकि एक वार्ड में वायुयान को लेकर संघर्ष हुआ।
वार्ड सभागार में सदस्यों के उम्मीदवारों के सामने ही निर्वाचन से जुड़े लोगों ने लॉटरी सिस्टम से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया इसके बाद उम्मीदवार चुनाव निशान लेकर क्षेत्र में प्रचार के लिए चले गए।