Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण में हो रही लापरवाही के खिलाफ नगर पालिका कार्यालय में की गई तालाबंदी

Doiwala. Lockout done in municipality office against negligence in door to door garbage collection

ज्योति यादव डोईवाला : आज डोईवाला नगर पालिका में सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंच कर कूड़ा एकत्रीकरण में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभासद धीमान ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के लिए वाहन संचालन किया जा रहा है किन्तु ठेका संचालक द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण प्रत्येक दिन न करके सप्ताह में एक–दो बार ही किया जा रहा है। जिसके कारण लोग कूड़ा खुले में डालने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार पालिका प्रशासन को शिकायत की गई किन्तु कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सचिन रावत का कहना है कि कूड़ा एकीकरण वाली गाड़ियां खराब होने के कारण समय से नहीं पहुंच पा रही थी साथ ही उन्होंने कहा कि उसी समय मौके पर ठेकेदार को, सुपरवाइजर और वाहन चालक को कड़े शब्दों में फटकार लगाई गई साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

स्थानीय निवासी आदित्य जौहर ने कहा कि समय से कूड़ा एकत्रीकरण न होने से कूड़ा सड़कर दुर्गन्ध पैदा कर रहा है जिससे कई बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा हो रहा है। पालिका प्रशासन द्वारा भविष्य में प्रत्येक दिन कूड़ा एकत्रीकरण कराए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस दौरान आदित्य जौहर, हरिकिशन चौहान, आनन्द कुमार, यशराज सोनकर, राहुल पांचाल, मधु आर्य, गुरजीत सिंह, अनुप सोनकर, ऋषि अग्रवाल, जोगेन्द्र पांचाल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version